Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeपंजाबअमृतसर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग: गोदाम भी आया...

अमृतसर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग: गोदाम भी आया चपेट में, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग, लाखों का नुकसान – Amritsar News


अमृतसर में प्लास्टिक के फैक्ट्री में लगी आग

अमृतसर के गोल्डन एवेन्यू में कल देर रात एक प्लास्टिक की फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री रिहायशी इलाके में होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद आनन- फानन में लोगों ने अपने सिलेंडर भी घर से बाहर निकाल लिए। आग लगने क

.

जानकारी के मुताबिक, कल रात तकरीबन 9.30 बजे जब फैक्ट्री बंद थी तो अंदर से आग की लपटें निकलने लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर बिग्रेड की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया।

प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग

मेडिकल स्टोर भी आया चपेट में

इस आग से फैक्ट्री और गोदाम समेत एक दवा की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। इलाका निवासियों के मुताबिक, रिहायशी इलाके में फैक्ट्री का निर्माण पूरे इलाके के लिए खतरा है और पूरे मोहल्ले की मांग है कि ये फैक्ट्री इलाके से बाहर होनी चाहिए। वहीं दवा की दुकान पर काम करने वाली लड़की ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के कारण उसकी दुकान भी इस आग की चपेट में आ गई, जिससे दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया है।

इस बीच फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि उन्हें देर रात फोन आया कि गोल्डन एवेन्यू की एक फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन उन्होंने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular