अमृतसर में देर रात पुलिस अफसरों ने जांच पड़ताल की
पंजाब में पुलिस थानों पर लगातार हो रहे हमलों के बाद अमृतसर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। पिछले 52 दिनों में राज्य के पुलिस स्टेशनों में हुए 10 ब्लास्ट की घटनाओं के मद्देनजर अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर शह
.
इस अभियान के तहत अमृतसर के नेक्सस मॉल में बारीकी से चेकिंग की गई, जहां डस्टबिन तक की जांच की गई। शहर के तीनों जोन में पुलिस ने 75 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर रखी है। हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
अमृतसर में जांच पड़ताल करते पुलिस अफसर
पुलिस चेकपोस्ट का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी
सुरक्षा के लिए पुलिस ने बनाई नई रणनीति
सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने नई रणनीति बनाई है। अब वर्दीधारी जवानों के साथ-साथ सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि पहले वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को देखकर अपराधी भाग जाते थे।
बीती देर रात पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर खुद सड़कों पर निकले और विभिन्न नाकों, पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस विशेष अभियान में डीसीपी कानून व्यवस्था हरप्रीत सिंह, डीसीपी जांच और डीसीपी सिटी के साथ सभी एडीसीपी, एसीपी और पुलिस स्टेशनों के मुख्य निरीक्षक शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार यह विशेष रात्रिकालीन अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा और सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के साथ कड़ी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
मॉल में डस्टबिन की जांच करते पुलिस अफसर
युवाओं से बात करते पुलिस अफसर
कब-कब हुईं घटनाएं
24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।
27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। यह हमला भी बंद चौकी में हुआ था।
2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे।
4 दिसंबर- मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है। हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था। 13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी। इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया।
एक युवा की आईडी देखते पुलिस अफसर
17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था।
19 दिसंबर- पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। पुलिस द्वारा किसी मामले में जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका।
21 दिसंबर- गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी।
एक युवा का फोटो लेते पुलिस अफसर
मॉल में पूछताछ करते पुलिस अफसर
9 जनवरी – 9 जनवरी की रात को अमृतसर के गुमटाला थाने में ब्लास्ट हुआ था। पुलिस ने कहा था कि यह ब्लास्ट नहीं है बल्कि थाने के बाहर खड़ी एक गाड़ी का रेडिएटर फटा है। 14जनवरी को ब्लास्ट – 14 जनवरी को अमृतसर के जुझार सिंह एवेन्यू में एक घर के अंदर से ब्लास्ट की आवाज आई। हालांकि पुलिस ने घर के अंदर दरवाजा बंद करके चेकिंग की ओर बयान दिया कि कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है बल्कि एक कांच की बॉटल टूटी है। जिसकी शिकायत मिली है।