अमृतसर जिले के बटाला रोड स्थित मुस्तफा बाद इलाके के बिजली घर में बीती आधी रात को भीषण आग लग गई जो कि सुबह तक चलती रही। बिजली घर के गोदाम में अचानक लगी आग ने गंभीर रूप धारण कर लिया और आस पास के लोगों को सड़क पर रात गुजारने को मजबूर किया।
.
छोटा जंगल भी चपेट में लिया
गोदाम में रखे ट्रांसफॉर्मर और अन्य सामान भी चपेट में आ गए। आग ने बिजली घर के अंदर बने छोटे जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासियों के अनुसार आग से आस-पास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बिजली घर के गोदामों में पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।
जानकारी देते हुए लोग।
लोगों की प्रशासन को चतावनी
निवासियों ने बताया कि पावर हाउस में कंडम ट्रांसफॉर्मर, तार और ट्रांसफॉर्मर ऑयल के बंडल पड़े हुए थे। इन्हीं के कारण आग ने विकराल रूप धारण किया। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो वे एसडीओ कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।