Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeपंजाबअमृतसर के बिजली घर में लगी आग: कंडम ट्रांसफॉर्मर और तारें...

अमृतसर के बिजली घर में लगी आग: कंडम ट्रांसफॉर्मर और तारें जलकर राख, आसपास के मकानों को भी नुकसान – Amritsar News


अमृतसर जिले के बटाला रोड स्थित मुस्तफा बाद इलाके के बिजली घर में बीती आधी रात को भीषण आग लग गई जो कि सुबह तक चलती रही। बिजली घर के गोदाम में अचानक लगी आग ने गंभीर रूप धारण कर लिया और आस पास के लोगों को सड़क पर रात गुजारने को मजबूर किया।

.

छोटा जंगल भी चपेट में लिया

गोदाम में रखे ट्रांसफॉर्मर और अन्य सामान भी चपेट में आ गए। आग ने बिजली घर के अंदर बने छोटे जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासियों के अनुसार आग से आस-पास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बिजली घर के गोदामों में पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।

जानकारी देते हुए लोग।

लोगों की प्रशासन को चतावनी

निवासियों ने बताया कि पावर हाउस में कंडम ट्रांसफॉर्मर, तार और ट्रांसफॉर्मर ऑयल के बंडल पड़े हुए थे। इन्हीं के कारण आग ने विकराल रूप धारण किया। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो वे एसडीओ कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular