चोरी हुआ सामान दिखाते हुए क्लिनिक के नोडल ऑफिसर डॉ. मनिंदर सिंह।
अमृतसर के रामबाग स्थित मोहल्ला क्लिनिक में चोर सामान चुरा ले गए। क्लिनिक में पिछले एक साल से चोरियां हो रही हैं। पिछले एक महीने में चार बार चोरी की वारदात हो चुकी है। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
.
क्लिनिक के नोडल ऑफिसर डॉ. मनिंदर सिंह ने बताया कि बीती रात चोरों ने क्लिनिक में बचे हुए दो पंखे और बीपी मशीन चुरा ली। उन्होंने कहा कि एक ही चोर बार-बार वारदात को अंजाम दे रहा है। चोर पहले भी क्लिनिक से एसी, पाइप, स्टेशनरी, नल, प्रिंटर और मौजूदा डॉक्टर समीर की बाइक चुरा चुका है।
थाने में कई बार शिकायत की
डॉ. मनिंदर ने बताया कि इस मामले में थाना रामबाग में कई बार शिकायत की जा चुकी है। सिविल सर्जन कार्यालय और अन्य उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब क्लिनिक में सारे मेडिकल उपकरण चोरी हो चुके हैं। डॉक्टर बिना उपकरणों के ही मरीजों का इलाज करने को मजबूर हैं।
थाना रामबाग के पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस मामले में पहली शिकायत मिली है। उन्होंने मौके का मुआयना कर चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।