Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeदेशअमृतसर मंदिर में धमाका: बाइक सवार 2 युवकों ने फेंका विस्फोटक,...

अमृतसर मंदिर में धमाका: बाइक सवार 2 युवकों ने फेंका विस्फोटक, अंदर सो रहे थे पुजारी, बाल-बाल बचे – Amritsar News



अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका हुआ है। हमलावर मोटरसाइकिल सवार दो युवक थे, जिन्होंने मंदिर पर बम जैसी वस्तु फेंककर हमला किया। सीसीटीवी वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है।

.

पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए थे, उनके हाथ में झंडा था। वे कुछ देर मंदिर के बाहर खड़े रहे और फिर मंदिर की तरफ कोई वस्तु फेंकी।

जैसे ही वे वहां से भागे, मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। घटना देर रात करीब 12:35 बजे की है। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। उस समय मंदिर के पुजारी भी अंदर सो रहे थे, लेकिन किस्मत से वे बाल-बाल बच गए।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और इस हमले के पीछे उनका मकसद क्या था। यह घटना अमृतसर के खंडवाला इलाके में हुई, जहां इस हमले से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

मंदिर को निशाना बनाने का पहला मामला

पिछले साल नवंबर से पंजाब के अमृतसर और आसपास के जिलों में हो रहे धमाकों के बीच किसी धार्मिक स्थल या मंदिर को निशाना बनाने का यह पहला मामला है। इससे पहले अमृतसर और पंजाब के अन्य जिलों में जितने भी धमाके हुए, उनमें से ज्यादातर पंजाब पुलिस के थानों और पुलिस चौकियों के पास हुए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular