Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeराज्य-शहरअमृतसर में किसान- जिला प्रशासन के बीच टकराव: NHAI के लिए...

अमृतसर में किसान- जिला प्रशासन के बीच टकराव: NHAI के लिए जमीन एक्वायर करने पहुंची थी टीमें; विरोध के बाद वापस लौटीं – Amritsar News


जमीन एक्वायर करने पहुंची टीमों को घेरे हुए किसान।

पंजाब में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन एक्वायर करने को लेकर अभी भी किसानों व राज्य सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। अमृतसर में आज मंगलवार एक बार फिर किसानों व जमीन एक्वायर करने के लिए आई जिला प्रशासन की टीमों के बीच टकराव की स्थिति पैदा ह

.

दरअसल, अमृतसर के गांव कोटली में कटड़ा-अमृतसर-नई दिल्ली नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर की जानी थी। जिसके लिए आज जिला प्रशासन की टीमें गांव कोटली पहुंच गई। इसकी भनक मिलते ही किसान वहां पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जमीनों के लिए दिए जा रहे मुआवजे में खामियां हैं। जब तक वे खामियां दूर नहीं की जाती, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को जमीनें नहीं देंगे।

किसान व किसान नेताओं को समझाने का प्रयास करते हुए स्थानीय अधिकारी।

शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ निपटारा

किसानों का आरोप है कि कुछ जगहों पर जमीनों का बंटवारा कई साल पहले हो चुका है, लेकिन उन्हें मुआवजा दे दिया गया, जिनका मालिकाना हक ही नहीं था। काश्तकारों के पैसे किसी और को दे दिए गए। जिला प्रशासन के पास पहले भी ये मुद्दे उठाए गए हैं, लेकिन हल नहीं हुआ। तब तक जमीनों को नहीं सौंपा जाएगा, जब तक किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता।

टीमों के साथ पहुंची डिच मशीनों को घेर प्रदर्शन करते हुए किसान।

टीमों के साथ पहुंची डिच मशीनों को घेर प्रदर्शन करते हुए किसान।

प्रदर्शन के बाद माहौल बिगड़ा

जिला प्रशासन जमीन का कब्जा छुड़ाने के लिए मशीनें लेकर वहां पहुंच गया। लेकिन किसानों ने उन्हें घेर लिया। टकराव की स्थिति को शांत करते हुए मौजूदा अधिकारियों ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया। जब अंत तक कोई बात नहीं बनी तो उन्हें वापस लौटना पड़ा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular