अमृतसर के गोल्डन टेंपल के नजदीक गलियारा के पास बाइक सवार 2 लुटेरे स्कूटी सवार से सोने के गहने छीन कर फरार हो गए। कल देर रात गन पाॅइंट पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया और अब सीसीटीवी खंगाल रही है।
.
बैग नहीं छोड़ा तो दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित मुकेश सैनी ने के मुताबिक वह राजस्थान का रहने वाला है और यहां केसर ढाबा के पास किराए पर रहता है। वह सुनारों के गहनों का पार्सल डिलीवरी करता है। वह गहने के 5 पार्सल बैग में रखकर गलियारा की ओर जा रहा था, जब मोड़ के पास पहुंचा तो बाइक से 2 युवक आए और उसका रास्ता रोक लिया। एक युवक उतर कर उसके पास आया और बैग छीनने लगा, जब उसने बैग नहीं छोड़ा तो पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने बैग छोड़ दिया और आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग गए।
CCTV खंगाल रही पुलिस
एसएचओ नीरज ने बताया कि मुकेश सैनी और रूपेश सैनी दो भाई हैं, जो कि गोल्डन टेंपल के नजदीक ही कोरियर का काम करते हैं। वो सोने को विदेशों में कोरियर करवाते हैं। मुकेश सैनी बैग लेकर आ रहा था, जब उसके साथ लूट हुई। लूट के तरीके से लग रहा है कि पहले रैकी की गई। इस मामले में मुकेश का बयान के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।