अमृतसर के कथू नंगल थाना क्षेत्र के तलवंडी में देर रात एक घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। दो बदमाशों ने बलकार सिंह के घर पर गोलियां चलाईं। इस हमले में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन घर का दरवाजा और कार क्षतिग्रस्त हो गए।
.
पीड़ित बलकार सिंह ने बताया कि गांव में किसी से उनकी रंजिश चल रही है। उन्हें शक है कि उसी व्यक्ति ने यह हमला करवाया है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे चुका है। पीड़ित परिवार की महिला सदस्य बलविंदर कौर ने बताया कि हमलावरों ने रात में अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार तलवंडी धोसड़ा इलाके की इस घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।