Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeपंजाबअमृतसर में चाइना डोर समेत दो गिरफ्तार: 1020 गट्‌टू बरामद, कंटेनर...

अमृतसर में चाइना डोर समेत दो गिरफ्तार: 1020 गट्‌टू बरामद, कंटेनर में बैठकर कर रहे थे ग्राहक का इंतजार – Amritsar News



अमृतसर में चाइना डोर के साथ पकडे़ गए आरोपी

अमृतसर कैंट पुलिस प्रतिबंधित चाइना डोर के 1020 गट्टुओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी को वर्ष 2019 में भी चाइना डोर के साथ पकड़ा गया था। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

.

पुलिस कमिश्नर अमृतसर की तरफ से चाइना डोर के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं और चाइना डोर को बैन किया गया है। आज अमृतसर कैंट पुलिस ने एक सूचना के बाद दो आरोपियों को चौक भारती, रामतीर्थ रोड से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी एक कंटेनर में चाइना गट्टू बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

पांच साल पहले भी पकड़ा जा चुका एक आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह उर्फ बंटी निवासी कटरा सफेद, बोरियांवाला बाजार, पुलिस स्टेशन सी डिवीजन, अमृतसर और हेमराज उर्फ रिंकू पुत्र अशोक कुमार, निवासी मलका चौक, जालंधर के रुप में हुई है। आरोपी दविंदर सिंह की बोरियांवाला बाजार में पतंग की दुकान है औरदूसरा आरोपी कंटेनर का चालक है।

गिरफ्तार आरोपी दविंदर सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ 4 जनवरी 2019 को भी चाइना डोर बेचने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

बॉडी बिल्डर की हो चुकी मौत

अमृतसर में लोहड़ी के त्योहार पर जमकर पतंगबाजी की जाती है। इसके लिए कई सालों से बैन होने के बावजूद चाइना डोर का इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस हर साल चाइना डोर बेचने वालों को पकड़ती है लेकिन हादसे नहीं रुकते। इस साल भी कई लोग चाइना डोर के शिकार हुए थे, जिसमें से एक बाडी बिल्डर युवक की अक्टूबर माह में चाइना डोर से गला कटने मौत हो चुकी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular