वारदात के बाद अस्पताल में घायलों का बयान लेने का प्रयास करती पुलिस।
अमृतसर जिले के ग्रामीण के राम तीर्थ गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 2 कनाल 11 मरले जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। इस दौरान चली गोलियों से तीन लोग घायल हो गए। दोनों ही परिवार आपस में रिश्तेदार में भाई लगते हैं। मामले की सूचन
.
टांगों और गर्दन पर चाकू से वार
घटना में चिमनलाल, करण, गुरप्रताप सिंह समेत करीब 25 लोगों पर आरोप है। आरोपियों के पास तीन पिस्तौल, राइफल, कृपाण और अन्य हथियार थे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनका इस जमीन पर 40 साल से कब्जा है। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में परमजीत सिंह की जांघ में गोली लगी। जगतार सिंह की टांगों और पैरों में गोलियां लगी। जगजीत सिंह की टांगों और गर्दन पर चाकू से वार किया गया।
बयान के आधार पर होगी कार्रवाई
सभी घायलों को लोपोके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस चौकी राम तीर्थ के प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सारा मामला जांचा जा रहा है। दोनों पक्षों को चोटें लगी हैं। जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।