Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeपंजाबअमृतसर में नशा तस्कर का घर गिराया: NDPS सहित आरोपी पर...

अमृतसर में नशा तस्कर का घर गिराया: NDPS सहित आरोपी पर 12 केस दर्ज; एसएसपी– नशा तस्करों के साथ कोई रहम नहीं – Amritsar News


अमृतसर में नशा तस्कर का घर गिराते हुए पुलिस।

पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “युद्ध नशों के खिलाफ” अभियान के तहत अमृतसर जिले के सरहदी गांव मोड़े में आज बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने कुख्यात नशा तस्कर रणजीत सिंह के घर को JCB मशीनों से गिरा दिया। कार्रवाई के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्थान

.

एसएसपी मनिंदर सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि जो व्यक्ति समाज की जिंदगियों को नशे से बर्बाद कर रहे हैं, उनके साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग नशे के धंधे में शामिल हैं, उनके पास दो ही रास्ते हैं — या तो इस ग़ैरकानूनी धंधे को छोड़ कर मुख्यधारा में लौटें, या फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का सामना करें।

अमृतसर में नशा तस्कर का घर गिराते हुए पुलिस।

तस्कर के खिलाफ गंभीर मामले

मौके पर पहुंचे एसपी-डी आदित्य वारियर ने जानकारी दी कि आरोपी रणजीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी मोड़े (थाना घरिंडा) के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 6 केस NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत दर्ज हैं। रणजीत सिंह 2012 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है, और उसके खिलाफ अमृतसर शहर, डीआरआई अमृतसर, थाना अजनाला, एसएसओसी अमृतसर, थाना लोपोके, थाना डिवीजन नंबर 7 लुधियाना, थाना घरिंडा, थाना डिवीजन नंबर 2 लुधियाना और थाना साहनेवाल में विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।

सरकार का सख्त रुख

एसपी वारियर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए इस निर्णायक युद्ध के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। हम नशा तस्करों के लिए दीवार बन कर खड़े हैं। जो लोग खुद नशे की चपेट में हैं, उन्हें रोगी मानकर उनका इलाज कराया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular