मुठभेड़ मजीठा वेरका बाईपास पर हुई।
अमृतसर में आज पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें आरोपी धरमिंदर सिंह उर्फ सोनू घायल हो गया। यह मुठभेड़ मजीठा वेरका बाईपास पर हुई। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कल ही 8 किलो 8 ग्राम हेरोइन के साथ धरमिंदर को मेंटल अस्पता
.
आज पुलिस उसे मजीठा-वेरका बाईपास पर नशे की दूसरी खेप की बरामदगी के लिए ले गई थी। धर्मेंद्र ने बताया था कि उसने मजीठा वेरका बाईपास पर नशे की खेप छिपाई हुई है, जहां पुलिस निशानदेही पर गई थी। वहां पहुंचते ही आरोपी ने पुलिसकर्मी विजय कुमार की पिस्तौल छीन ली। उसने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की।
पुलिस ने आत्मरक्षा में पहले हवाई फायर किया फिर जवाबी फायरिंग की। इस दौरान धरमिंदर के पैर में गोली लग गई। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोर्ट से दोबारा रिमांड लेकर आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी।