पंजाब के अमृतसर में एक छह साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई है। पीड़ित ने डर कर अपने परिवार को ये जानकारी दी। जिसके बाद थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर BNS की धारा 6 POCSO एक्ट के तहत मामल दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बच्
.
पीड़ित के पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी बच्ची बीते दिनों गली में अपनी फ्रेंड्स के साथ खेल रही थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठा पड़ोस में रहने वाले एक नेपाल युवक प्रेम बाहदर ने बच्ची गलत ढंग से छुआ। बैड टच को फील करते ही बच्ची तुरंत अपनी फ्रेंड के घर चली गई और पूरी जानकारी फ्रेंड की मम्मी को दी।
पिता ने मौके पर पहुंच पकड़ा युवक
पीड़ित की फ्रेंड की मां ने इसकी जानकारी बच्ची के परिवार को दी। जिसके बाद बच्ची के पिता पहुंचे और बच्ची ने पूरी वारदात के बारे में परिवार को बताया। परिवार ने तुरंत आरोपी प्रेम बहादुर को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पड़ोस में रहता था किरायेदार बन कर
पीड़ित के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी प्रेम बहादुर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। कुछ समय पहले ही इलाके में आकर पीड़ित के पड़ोस में आकर किराये के घर में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि अगली कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।