Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeपंजाबअमृतसर में SGPC कोषाध्यक्ष नहर में गिरे: सुबह सैर करने निकले...

अमृतसर में SGPC कोषाध्यक्ष नहर में गिरे: सुबह सैर करने निकले थे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, परिवार का आरोप- थाना विवाद में फंसी कार्रवाई – Amritsar News



अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कोषाध्यक्ष तरसेम सिंह की तलाश जारी है। वे सुबह सैर के दौरान चमरंग रोड स्थित नहर में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और एसजीपीसी के कर्मचारी सुल्तानविंड पुलिस चौकी पहुंचे।

.

पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई न करने पर उन्हें अमृतसर पुलिस कमिश्नर से संपर्क करना पड़ा, जिसके बाद तकरीबन 9.30 बजे थाना बी डिवीजन के कर्मचारी पहुंचे और नहर का पानी बंद करवाया। उसके बाद अभी तक कोषाध्यक्ष की तलाश जारी है।

एसजीपीसी के धर्म प्रचार सचिव विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुरू में सहयोग नहीं किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नहर का यह हिस्सा दो थानों के अधिकार क्षेत्र में आता है, जिससे प्रारंभिक कार्रवाई में देरी हुई। बाद में पुलिस ने नहर का पानी बंद करवाया। गोताखोरों की टीम को बुलाकर तरसेम सिंह की तलाश शुरू कर दी गई है। एसजीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना किस थाने के क्षेत्र में हुई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular