Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअमेठी जिले की सभी सीमाएं सील: हजारों श्रद्धालु फंसे; हाईवे पर...

अमेठी जिले की सभी सीमाएं सील: हजारों श्रद्धालु फंसे; हाईवे पर भीषण जाम, वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा – Amethi District News


बैरीकेडिंग लगाकर सीमाओं को सील किया गया है।

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेठी जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

.

जिला प्रशासन ने सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली और प्रतापगढ़ की सीमाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है। बाहरी जिलों से आने वाली सभी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस कारण रामगंज और सहजीपुर में सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे स्थित रामगंज में प्रयागराज की तरफ जाने वाली सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं। वहीं, अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग पर सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हजारों श्रद्धालु अपने वाहनों में फंसे हुए हैं।

रामगंज और सहजीपुर में सैकड़ों वाहन फंस गए।

पड़ोसी जिलों की पुलिस भी पहुंची स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पड़ोसी जिलों की पुलिस भी तैनात की गई है। अपर जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार के अनुसार, प्रयागराज जाने वाले सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है, जबकि अन्य आवागमन सामान्य रूप से जारी है।

प्रयागराज न जाने की अपील महाकुंभ में देर रात हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई है और कई घायल हुए हैं। प्रशासन और राजनेताओं द्वारा लोगों से प्रयागराज न जाने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं। प्रयागराज प्रशासन ने भी महाकुंभ में अतिरिक्त भीड़ के प्रवेश पर रोक लगा दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular