Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशअमेठी में रोटावेटर से कटकर ड्राइवर की मौत: जुताई करते समय...

अमेठी में रोटावेटर से कटकर ड्राइवर की मौत: जुताई करते समय गाड़ी के नीचे आया पत्थर, हटाते समय गई जान – Amethi District News



रोटावेटर की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई।

अमेठी में आज दोपहर खेत में जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर के नीचे फंसे पत्थर को हटा रहा ट्रैक्टर चालक अचानक रोटावेटर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना

.

पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के इमली गांव गुलाम हैदर अली का पुरवा गांव का है, जहां पास के गांव मझरिया रहने वाला अवधेश कुमार आज दोपहर खेत की जुताई कर रहा था। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर किसी पत्थर में फंस गया। अवधेश जैसे ही ट्रैक्टर से उतरकर ट्रैक्टर में फंसे पत्थर को हटाने लगा तभी ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव घटना के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गौरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं गौरीगंज एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि अस्पताल मेमो के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular