अमेरिका से डिपोर्ट मुस्कान का फोटो।
लुधियाना के जगराओं में अमेरिका से डिपोर्ट हुई मुस्कान के घर आज डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह पहुंचे। विदेश मंत्रालय द्वारा पंजाब सरकार से मांगी गई रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, घर पर केवल उसकी मां नेहा रानी मौजूद थीं, जिसके बाद डीएसपी
.
पंजाब पुलिस के एनआरआई सेल के मोहाली स्थित मुख्यालय में सभी लौटे पंजाबियों को बुलाया जा रहा है, जहां उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस पंजीकृत और गैर-पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों की सूची तैयार कर रही है। विशेष ध्यान उन एजेंटों पर दिया जा रहा है, जिनके लाइसेंस केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत एक्सपायर हो चुके हैं।
घर पर नहीं मिली मुस्कान पुलिस की यह कार्रवाई अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। विदेश मंत्रालय की एक टीम भी जल्द ही इस मामले की जांच के लिए आने वाली है। डीएसपी जसज्योत सिंह ने कहा कि वह मुस्कान के घर गए थे परंतु मुस्कान घर पर ना होने के चलते उसके परिवार से कल बातचीत की जाएगी।
बयान दर्ज करने के लिए टीम सभी के घरो में जाने वाली है। टीम के मुस्कान के घर आने से पहले ही पंजाब पुलिस के अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करना चाहते है कि वो जल्द से जल्द इस बड़े हाई प्रोफाइल केस में कार्रवाई क रदें। लेकिन मुस्कान ने पहले ही दिन दावा किया था कि वह पढ़ाई के लिये यूके गई थी, वहां से वह घूमने के लिए तेजवान तक गई थी, वही से अमेरिका पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
डीएसपी जसज्योत सिंह ने कहा कि वो आज मुस्कान के घर गए थे परंतु मुस्कान घर पर ना होने के चलते उसके परिवार से कल बातचीत की जाएगी।