अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस आज रात 9.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे। चार दिन (21 से 24 अप्रैल) रुकेंगे। वेंस के दौरे से पहले चौराहों और आमेर महल की दीवारों को सजाया गया है। परकोटे में वेंस के गुजरने वाले रास्तों पर लोगों की आवाजाही रोकने के लि
.
सुरक्षा एजेंसी के साथ राजस्थान पुलिस की टीम भी एक्टिव रहेगी। आज रात साढ़े 9 बजे से जेएलएन मार्ग पर करीब 30 मिनट के लिए ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान लोग दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जयपुर एयरपोर्ट के बाहर निकलने के साथ ही वेंस पर अभय कमांड रूम से तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। वेंस के सिटी में मूवमेंट से 10 से 15 मिनट पहले ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
न्यू गेट से त्रिपोलिया गेट तक पूरे चौड़ा रास्ता में कपड़ा लगाया गया है। वहीं, त्रिपोलिया गेट से बड़ी चौपड़ तक भी कपड़ा लगा है। बड़ी चौपड़ पर भारत के साथ में अमेरिका का झंडा लगाया गया है। जेएलएन मार्ग को सजाया गया है।
पहले तीन फोटोज में देखिए- अमेरिकी उपराष्ट्रपति दौर से जुड़ी तैयारियां…

जयपुर शहर (परकोटे) में सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गई है, जिसे सफेद कपड़े से ढका गया। इसके कारण गलियारे भी ढक गए।

जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर सजावट के लिए गमले रखवाए गए।

जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर चौराहों को सजाया गया है।

जेम्स डेविड का आमेर में जिन हथिनियों से स्वागत होगा। उन्हें सोमवार को नहलाया गया।
वेंस के सिटी में मूवमेंट को लेकर प्लान बनाया जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने वेंस के सिटी में मूवमेंट को लेकर एक प्लान बनाया है। इसके अनुसार वेंस के जयपुर में रहने के दौरान ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं। 24 अप्रैल तक जयपुर सिटी में कई परीक्षाएं हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग इस रूट को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंच जाएं। इससे उन्हें कोई परेशानी न हो।

7 आईपीएस फील्ड में रहेंगे तैनात एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने बताया- 7 आईपीएस अधिकारी इस दौरान फील्ड में रहकर सुरक्षा पर काम करेंगे। कुछ सीनियर को अभय कमांड रूम में बिठाया गया है। वेंस के मूवमेंट के दौरान अभय कमांड से भी उनके काफिले पर नजर रखी जाएगी। जयपुर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पूरे कर लिए है। आज रात वेंस के आने के बाद हमारी टीम 24 घंटे उनकी सुरक्षा में रहेगी।
न्यू गेट से त्रिपोलिया गेट तक पूरे चौड़ा रास्ता में कपड़ा लगाया गया है। वहीं, त्रिपोलिया गेट से बड़ी चौपड़ तक भी कपड़ा लगा है। बड़ी चौपड़ पर भारत के साथ में अमेरिका का झंडा लगाया गया है। जेएलएन मार्ग को सजाया गया है।



……………………………………………………
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की यह खबर भी पढ़िए…
आज जयपुर आएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति,190 साल पुराने पैलेस में रुकेंगे:होटल में घूमने के लिए विंटेज कार रहेगी, गोल्ड की कटलरी में परोसा जाएगा खाना

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस आज (सोमवार) रात जयपुर पहुंचेंगे। वह चार दिन (21 अप्रैल से 24 अप्रैल) तक जयपुर के रामबाग पैलेस में रुकेंगे। 190 साल पुराने रामबाग पैलेस में वेंस और उनके परिवार के लिए ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट तैयार किया गया है। इसमें वेंस की पसंद का खास ख्याल रखा गया है। (पूरी खबर पढ़ें)
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 7-IPS समेत 2400 जवान रहेंगे:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप की 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस के जयपुर दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेंस की सुरक्षा में 7 IPS अधिकारी, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, 300 एएसआई, एसआई और सीआई लगाए जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)