Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअम्बेडकरनगर में सड़क हादसों में तीन की मौत: 8 साल का...

अम्बेडकरनगर में सड़क हादसों में तीन की मौत: 8 साल का बच्चा, बाइक सवार और 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई, एक गंभीर घायल – Ambedkarnagar News


अम्बेडकरनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अम्बेडकरनगर में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।

अम्बेडकरनगर में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बसखारी थाना क्षेत्र के किछोछा दरगाह में हुई। यहां एक जायरीन के 8 वर्षीय पुत्र दानिश की चार पहिया वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

दूसरी दुर्घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चौराहे के पास हुई। यहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पट्टी मुईयम निवासी दिनेश प्रजापति की मौत हो गई।

तीसरी घटना मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर चौराहे के पास हुई। मालीपुर-शाहगंज रोड पर पद्मावती देवी विद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार ने साइकल सवार 60 वर्षीय धीरेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में साइकल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

कार चालक विवेक यादव, जो उसरहा गांव का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन दो हिस्सों में बंट गया और चालक कार में फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी मालीपुर आशुतोष शर्मा ने बताया कि घायलों को सीएचसी नगपुर भेजा गया। सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular