अयोध्या में सुबह घना कोहरा छाया ।
अयोध्या में शीतलहर का प्रकोप जारी है। सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर पहुंच गई। जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए। अयोध्या आने जाने वाली 17 ट्रेनें एक घंटे से 12 घंटे देरी से आ जा रही है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भी कुछ विमानों
.
कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 10 जनवरी को शहर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 4°C दर्ज किया गया है। जो सामान्य से 3.3 डिग्री नीचे है। हालांकि धूप निकलने के साथ ही कोहरा धीरे-धीरे छटता रहा।
कोहरे के चलते वाहन रेंगते दिखाई दिए।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत और न्यूनतम 65 प्रतिशत रही। हवा की गति 0.9 किलोमीटर प्रति घंटा रही और दक्षिणी-पश्चिमी दिशा से चल रही है।
मौसम वैज्ञानिकों डॉ सीताराम मिश्र बताया “आगामी 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। इससे शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की आशंका है। नागरिकों को सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।”
कोहरे की बीच अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु।
12 घंटे देरी तक पहुंच रही ट्रेन
कोहरे का सबसे अधिक असर ट्रेनें के संचालन पर देखने को मिल रहा है। कैफिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 घंटे 51 मिनट की देरी से पहुंची। दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस भी 12 घंटे की देरी से चल रही है। पटना एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से अयोध्या पहुंचेगी। गंगा सतलज, गोरखपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज स्पेशल समेत कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है।