Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारअररिया में अपराधियों को पकड़ने गए ASI की मौत: ग्रामीणों के...

अररिया में अपराधियों को पकड़ने गए ASI की मौत: ग्रामीणों के हमले में राजीव रंजन गिरे, गई जान; वांटेड अपराधी को भीड़ ने छुड़वाया – Araria News


अररिया में अपराधियों को पकड़ने गए ASI की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। दरअसल, कल यानी बुधवार की रात पुलिस की टीम फुलकाहा बाजार में छापेमारी करने गई थी। इसमें फुलकाहा थाने में पदस्थापित ASI राजीव रंजन भी थे।

.

पुलिस एक वांटेड क्रिमिनल को पकड़ने गई थी। अपराधी को पकड़ भी लिया था, इसी दौरान टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें एएसआई गिर पड़े। इधर लोग अपराधी को छुड़ा ले गए। राजीव रंजन को अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

ASI राजीव रंजन के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है। ASI राजीव रंजन मुंगेर जिले के रहने वाले थे। ASI की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

अभी तक घटना के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। स्थानीय पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि ‘अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गई थी। वहां उसे पकड़ भी लिया गया था। लेकिन उसके सहयोगी जुट गए और उसे जबरदस्ती छुड़वा लिया।’

वांटेड अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने गई थी टीम

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वांटेड अपराधी अनमोल यादव फुलकाहा बाजार आने वाला है। इस जानकारी पर पुलिस एक्टिव हुई। रात में ही छापेमारी के लिए फुलकाहा थाने की पुलिस फुलकाहा बाजार पहुंची। पुलिस ने अनमोल यादव को पकड़ भी लिया था लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर अपराधी को छुड़ा लिया। इसी दौरान राजीव रंजन गिर पड़े। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ASI राजीव रंजन मुंगेर के रहने वाले थे। (फाइल फोटो)

ASI राजीव रंजन मुंगेर के रहने वाले थे। (फाइल फोटो)

——————————————

बिहार पुलिस पर हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

पटना में तस्करों ने पुलिस पर किया हमला:2 ASI और सिपाही घायल, 2 वाहन क्षतिग्रस्त; शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी टीम

पटना जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। अवैध शराब की सूचना पर सुबह 7 बजे के करीब पुलिस राघोपुर मुसहरी गांव छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान शराब तस्करों ने हमला कर दिया। पथराव में 2 ASI और सिपाही के घायल होने की खबर है। 2 वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिक्रम और दुल्हिन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पूरी खबर पढ़ें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular