भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा T20I मैच ऐतिहासिक रचा। इस मैच में पहले भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 208/7 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।
भारत के 219 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत अर्शदीप ने भारत को जीत दिलाकर ही दम लिया। इस दौरान अर्शदीप ने इतिहास रच दिया। दरअसल, अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लेते ही सभी भारतीय तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया।
अर्शदीप सिंह ने बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को पछाड़ते भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिया है। अर्शदीप के नाम अब T20I क्रिकेट में 92 विकेट हो गए हैं। इस मैच से पहले अर्शदीप भुवी को पछाड़ने से 2 विकेट दूर थे जबकि जसप्रीत बुमराह के 89 विकेट की बराबरी पर थे। लेकिन अब अर्शदीप सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- 96 – युजवेंद्र चहल (79 पारी)
- 92* – अर्शदीप सिंह (59 पारी)
- 90 – भुवनेश्वर कुमार (86 पारी)
- 89 – जसप्रीत बुमराह (69 पारी)
- 88 – हार्दिक पांड्या (94 पारी)
अब अर्शदीप के निशाने पर युवजवेंद्र चहल का सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट 96 युजवेंद्र चहल ने हासिल किए हैं। इस आंकड़ें से अर्शदीप सिंह अब सिर्फ 4 विकेट दूर हैं। यही नहीं, अर्शदीप के पास T20I क्रिकेट में पावरप्ले में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रुप में भुवी का रिकॉर्ड तोड़ने का भी शानदार मौका है।
T20I क्रिकेट में पावरप्ले में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 47 – भुवनेश्वर कुमार
- 37 – अर्शदीप सिंह
- 30 – जसप्रीत बुमराह
- 20 – वाशिंगटन सुंदर
- 19 – आशीष नेहरा
- 19 – अक्षर पटेल
भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट
- टेस्ट – कपिल देव (434)
- वनडे – जवागल श्रीनाथ (315)
- T20I – अर्शदीप सिंह (92)*
यह भी पढ़ें:
तिलक वर्मा ने तूफानी शतक ठोक रच दिया महाकीर्तिमान, ऐसा करिश्मा करने वाले बने दूसरे भारतीय
IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका मैच में कीड़ों का हमला, खिलाड़ी मैदान छोड़ने को हुए मजबूर, देखें VIDEO
Latest Cricket News