Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeस्पोर्ट्सअर्शदीप बने सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ऐसा करने वाले पहले...

अर्शदीप बने सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh ICC T20I Cricketer Of The Year: युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था और पिछले तीन सालों में ही वह भारत के लिए गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत उन पर काफी हद तक निर्भर है। वह इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं। उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की महारथ हासिल कर ली है। टीम इंडिया को जब भी विकेट भी आवश्यकता होती है, तो भारतीय कप्तान अर्शदीप का नंबर घुमा देते हैं। अब अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने साल 2024 के लिए T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना है। वह भारतीय टीम के पहले गेंदबाज हैं, जिनसे ये बड़ा खिताब जीता है। अभी तक आईसीसी T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान ने ही जीता था। 

साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

भारत के लिए साल 2024 में अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। यही वह साल था जब उन्होंने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए। इस साल उन्होंने 18 T20I मैचों में कुल 36 विकेट हासिल किए थे। पूरे साल वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहे। साल 2024 में उन्होंने 7.49 की इकॉनोमी और 10.80 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए। 

टी20 वर्ल्ड कप में किया दमदार प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन और निखरकर सामने आया। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ मैच में चार विकेट हासिल किए थे। फाइनल में भी वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। उन्होंने अपने चार ओवर्स में सिर्फ 20 रन दिए और दो अहम विकेट हासिल किए। वह काफी किफायती भी साबित हुए। उन्होंने मैच में 19वां ओवर फेंका और इसमें सिर्फ चार रन दिए। इससे अफ्रीकी टीम पर दबाव बढ़ गया और वह आखिरी ओवर में 16 रन चेज नहीं कर पाई। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे और कुल 17 विकेट अपने नाम किए। 

ऐसा रहा है अर्शदीप सिंह का करियर

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैच में 97 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 66 विकेट हासिल किए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Australian Open 2025: मैडिसन कीज ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब, फाइनल में सबालेंका को दी मात

IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर शिवम मावी हुए थे परेशान, बोले-हर्ट हुआ था, अब वापसी के लिए तैयार

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular