Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सअर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले...

अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले बनेंगे पहले भारतीय? – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। जब भी उन्हें मौका मिला। उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका और बेहतरीन प्रदर्शन खेल से अलग छाप छोड़ने में सफल रहे। वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए फेमस हैं और डेथ ओवर्स में काफी किफायती भी साबित होते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में भी जगह मिली है। टीम मैनेजमेंट और भारतीय फैंस को एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 

अर्शदीप के पास कमाल करने का मौका

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 60 विकेट अपने नाम किए हैं। अब अगर टी20 सीरीज में वह पांच विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे। अभी तक T20I में कोई भी भारतीय गेंदबाज 100 विकेट हासिल नहीं कर पाया है। अब अर्शदीप के पास ये सुनहरा कीर्तिमान का मौका है। अभी भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने T20I में 96 विकेट हासिल किए हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया दमदार प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट और वनडे क्रिकेट में 12 विकेट हासिल किए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया था और भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

भारतीय टी20 टीम में शमी की हुई वापसी

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह के अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को मौका मिला है। इनका सहयोग करने के लिए टीम में हार्दिक पांड्या और नीतिश रेड्डी भी मौजूद हैं। टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शमी की फिटनेस पूरी तरह से जांचना चाहता है। इसी वजह से उन्हें टी20 टीम में जगह मिली है। उन्हें वनडे सीरीज में शामिल किया गया है। ऐसे में शमी के ऊपर भी दमदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को तैयार

मयंक अग्रवाल बन गए कप्तान, अचानक मिली अहम जिम्मेदारी; ये खिलाड़ी नहीं बना स्क्वाड का हिस्सा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular