रमजान के आखिरी जुमे (जुमतुल विदा) पर मुस्लिम समुदाय ने वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर देशभर में विरोध किया गया।
.
मुजफ्फरपुर में कम्पनी बाग जामा मस्जिद, बैंक रोड मस्जिद, तिलक मैदान मस्जिद और ब्राह्मपुरा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता मो. चांद परवेज ने कहा कि सरकार शरिया कानून में दखल दे रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ मुस्लिमों की संपत्ति है और इस पर मुस्लिम समुदाय का अधिकार है। सरकार से वक्फ बिल वापस लेने की मांग की गई।
देश में शांति की दुआ भी मांगी
वसीम अहमद मुन्ना ने कहा कि सरकार मुसलमानों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बराबरी की बात करती है तो मठ-मंदिरों में भी मुसलमानों को शामिल किया जाए।
नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय ने देश में शांति की दुआ भी मांगी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले पूरे देश में वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं।