Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअलीगढ़ में आयकर का चौथा नोटिस: चौकीदार को विभाग ने भेजा...

अलीगढ़ में आयकर का चौथा नोटिस: चौकीदार को विभाग ने भेजा है 2.25 करोड़ का नोटिस, पीड़ित के पास पैनकार्ड तक नहीं – Aligarh News



दिल्ली से रिपोर्ट मिलने के बाद अलीगढ़ में आयकर विभाग ने चौकीदार को नोटिस जारी किया है।

अलीगढ़ में आयकर विभाग के नोटिसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जूस विक्रेता, ताला कारीगर, सफाई कर्मी के बाद अब विभाग की ओर से एक चौकीदार को 2.25 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद उसका पूरा परिवार सदमें में है।

.

आयकर विभाग के अनुसार ईंट भट्ठे में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति राजकुमार के पैन कार्ड पर दिल्ली में करोड़ों का कारोबार किया गया है। जबकि राजकुमार का कहना है कि उसके पास तो पैन कार्ड है ही नहीं। अब पीड़ित और उसका परिवार अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा है, जिससे उसे न्याय मिल सके।

5 हजार वेतन, पत्नी भी करती है मजदूरी

चंडौस के गांव चांदपुर निवासी राजकुमार सिंह को आयकर विभाग की ओर से 2.25 करोड़ रुपए का नोटिस मिला है। जबकि राजकुमार के घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है। वह ईंट भट्‌ठे पर चौकीदारी करता है और उसे पांच हजार रुपए वेतन मिलता है।

परिवार में पत्नी और 5 बच्चे हैं। जिसमें तीन बेटियां और 2 बेटे हैं। उसकी तनख्वाह से परिवार का गुजारा नहीं चलता है, ऐसे में उसकी पत्नी और बेटी भी गांव में मेहनत मजदूरी करती है। परिवार में किसी के पास स्मार्ट फोन तक नहीं है। अब आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद पूरा परिवार परेशान है।

पैनकार्ड नहीं, एक बार लिया था लोन

पीड़ित ने बताया कि उसके पास पैनकार्ड नहीं है। जबकि आयकर विभाग के अनुसार राजकुमार के नाम से बने पैनकार्ड पर दिल्ली में करोड़ों का कारोबार हुआ है। इसी आधार पर उसे विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। राजकुमार ने बताया कि उसने सिर्फ एक बार लोन लिया था।

मछली पालने के काम के लिए उसने लोन लिया था। ग्रामीण बैंक से 5 साल पहले उसने लोन लिया था। लेकिन इस काम में उसे नुकसान हुआ और सारी मछलियां मर गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने धीरे-धीरे करके बैंक को अपना लोन चुकाया था। माना जा रहा है कि उसी समय पीड़ित से दस्तावेज लिए गए थे, जिसका गलत इस्तेमाल किया गया है।

इससे पहले तीन नोटिस हो चुके हैं जारी

अलीगढ़ में सबसे पहले कचहरी के पास जूस की दुकान चलाने वाले मो. रईस को 7.7 करोड़ रुपए का नोटिस मिला था। इसके बाद एटा चुंगी निवासी ताला कारीगर योगेश शर्मा को 11.11 करोड़ रुपए का नोटिस मिला।

फिर चंडौस थाना क्षेत्र निवासी सफाई कर्मचारी करन वाल्मीकि को सबसे ज्यादा 33.88 करोड़ का नोटिस मिला। अब चौकीदारी करने वाले राजकुमार सिंह को 2.25 करोड़ का नोटिस दिया गया है। लगातार आ रहे आयकर विभाग के इन नोटिसों ने लोगों को संचय में डाल दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular