घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में शनिवार को दो बदमाशों ने दिन दहाड़े कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में लूट की। आरोपी हाथ में तमंचा और चाकू लेकर आए और गोदाम मालिक के बुजुर्ग पिता को दिखाकर लूट की।
.
काउंटर पर रखे रुपए उठाने के बाद आरोपी बड़ी आसानी से वहां से चले गए। जिसके बाद बुजुर्ग ने अपने बेटे और पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा समेत पूरी फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
लूट की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
गल्ले में रखे 1 लाख रुपए लूटे
नई बस्ती में कोल्ड ड्रिंक का गोदाम चलाने वाले सन्नी नारायण ने बताया कि शनिवार को वह दोपहर में अपने घर पर खाना खाने के लिए गए थे। जब वह घर गए तो गोदाम में उनके पिता बैठे हुए थे। वह दुकान के कर्मचारियों के साथ बात कर रहे थे।
तभी दो बदमाश मुंह में कपड़ा बांधकर गोदाम के अंदर आए और उन्होंने तमंचा और चाकू उनके पिता के ऊपर तान दिया। इसके बाद आरोपियों ने गल्ले में रखे रुपए निकाल लिए और वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गल्ले में लगभग एक लाख रुपए थे, जो आरोपी अपने साथ लूटकर ले गए हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
सीसीटीवी में कैद हुए दोनों आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें दोनों बदमाश नजर आ रहे हैं। दोनों पहले चुपचाप गोदाम के अंदर आते हैं और फिर अचानक से हथियार निकालकर बुजुर्ग को पीछे की ओर लेकर जाते हैं।
इसके बाद आरोपी गल्ले में हाथ डालकर उसमें रखी नोटों की गड्डीयां अपने साथ ले जाते हैं। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस इसी के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है।

घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस की दो टीमें जांच में जुटी
बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में सारी घटना कैद है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।