अलीगढ़ में हुई कपड़ा व्यापारी की हत्या के मामले में आरोपी नौकर को बीस साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने उसके ऊपर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
.
2017 के मार्च महीने में ओमप्रकाश रोजाना की तरह कूंचा स्थित बेसमेंट की कपड़े की दुकान में पहुंचे। तभी वहां दो अज्ञात व्यक्ति आए और गल्ले की चाभी मांगने लगे। इसके बाद उन्होंने हथौड़ी से सिर में वार करके गल्ले में रखे एक लाख 88 हजार लूट लिए और फरार हो गए। घायल दुकानदार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए नौकर बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इसके पास से हथौड़ी और एक लाख 77 हजार रुपए बरामद किए थे।
2017 के इस मामले में कोर्ट ने सजा सुना दी है।