गांव में दर्जनों ग्रामीण घायल हैं, जिनका कहना है कि उन्हें भेड़िये ने घायल किया है।
यूपी के बहराइच के बाद अब अलीगढ़ में भी लगातार भेड़िये का शोर मचा हुआ है। बरला थाना क्षेत्र के कई गांवों में लोगों का कहना है कि उन्होंने गांव में भेड़िये को देखा है और भेड़िये ने ही उनके ऊपर हमला किया है। जिसके कारण वह घायल हो गए हैं।
.
गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनके ऊपर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला किया है। ग्रामीण इस जानवर को भेड़िया बता रहे हैं और वन विभाग को भी सूचना दी गई है। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांवों में सर्च अभियान चला रही है, जिससे हमला करने वाले जानवर को पकड़ा जा सके।
गांव के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहरा भी दे रहे हैं।
बड़ी सी सफेद पूंछ वाला जानवर करता है हमला
गांव खुर्रमपुर के मेवाती नगला इलाके में भेड़िये का शोर मच रहा है। लोगों का कहना है कि भेड़िया अचानक से पीछे से हमला करता है और घायल करके भाग जाता है। सुबह खेत जाते समय और खेत में काम करने के दौरान जानवर उनके ऊपर हमला करता है।
लोगों ने बताया कि हमला करने वाले जानवर की बड़ी सी सफेद पूंछ है और लंबा सा शरीर है। वह अपने पैने दांतों से सीधे लोगों को दबोच रहा है, जिसके कारण लोग घायल हैं। जब लोग जानवर पर वार करते हैं तो वह वहां से भाग जाता है। जल्द से जल्द इस जानवर को पकड़ना चाहिए, वरना लोगों को ज्यादा खतरा हो सकता है।
बुजुर्गों के साथ ही युवा भी घायल हैं, जिनके ऊपर जानवर ने हमला किया है।
17 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात
गांव के लोगों का कहना है कि उनके ऊपर हमला करने वाला जानवर भेड़िया ही है। वह लगातार लोगों के ऊपर हमला कर रहा है और लोगों को घायल कर रहा है। अब तक गांव के 17 से ज्यादा लोगों के ऊपर हमला करके उन्हें घायल कर चुका है।
बीते सप्ताह दादों के गांवों में भी भेड़िये का शोर मचा था। जंगली जानवर घर के बाहर बंधे बकरे को उठा ले गया था और फिर उसका शव मिला था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उनका कहना था कि पंजे के निशान से जानवर भेड़िया या सियार के जैसा लग रहा है।
अधिकारियों बोले, भेड़िया नहीं कोई और जानवर
ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम लगातार गांवों में गश्त कर रही है और जानवर को पकड़ने के लिए घूम रही है। गांव में कई जगहों पर जाल भी बिछाया जा रहा है, जिससे कि हमला करने वाले जानवर को पकड़ा जा सके। लेकिन टीम जानवर के भेड़िया होने से इनकार कर रही है।
वन दरोगा धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में भेड़िया नहीं आता है। कोई अन्य जानवर हो सकता है, जिसने ग्रामीणों को घायल किया है। उसकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और जाल बिछाए जा रहे हैं। जल्दी ही वह पकड़ लिया जाएगा।