एसएसपी ने थाना प्रभारियों को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।
अलीगढ़ में तैनात 7 थाना प्रभारियों और थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। भ्रष्टाचार मुक्त माहौल और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह बदलाव किए गए हैं और सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
.
एसएसपी संजीव सुमन ने अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ वह अपने थाना क्षेत्र में काम करें। इसके साथ ही अपराध और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जाए। अगर कोई भी गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
5 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टर के बदले थाने
एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर 5 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टरों के थाना क्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसमें टप्पल थाना प्रभारी शिशुपाल शर्मा को थाना प्रभारी क्वार्सी, विजयकांत शर्मा को क्वार्सी थाना प्रभारी से थाना प्रभारी टप्पल, बालेंद्र सिंह को थाना प्रभारी छर्रा से थाना प्रभारी विजयगढ़ बनाया गया है।
वहीं राजेश कुमार को थाना प्रभारी रोरावर से प्रभारी निरीक्षक छर्रा, सुशील कुमार योगी को थाना प्रभारी विजयगढ़ से प्रभारी निरीक्षक रोरावर बनाया गया है। वहीं एसआई अंकित कुमार को क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग देहात से थानाध्यक्ष गंगीरी और एसआई हेमंत मावी को पीआरओ एसएसपी से थानाध्यक्ष जवां बनाया गया है।
जनसुनवाई की शिकायतें तत्काल निपटाने के निर्देश
एसएसपी ने थाना प्रभारियों और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि थाने में ज्यादा से ज्यादा जनसुनवाई करें। इसमें जो भी शिकायतें आती हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए। आमजनों की शिकायतों और जांचों को तत्काल पूरा किया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की कोताही और लापरवाही बिल्कुल न बरती जाए। अगर किसी पुलिस अधिकारी ने इसमें लापरवाही की या किसी तरह की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई की जाएगी।