पं. केशवदेव ने सांसद सतीश गौतम के खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल किया है। उनके एडवोकेट ने बताया कि इसकी सुनवाई 27 मार्च को होगी।
अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता और भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. केशवदेव गौतम ने न्यायालय में एक और वाद दाखिल किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद सांसद ने अपने शैक्षिक दस्तावेज जमा न
.
पं. केशवदेव ने MP/MLA कोर्ट में वाद दाखिल किया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब इस मामले में 27 मार्च को सुनवाई की जाएगी। वहीं केशवदेव की ओर से यह अलीगढ़ सांसद के खिलाफ दूसरा वाद है, जो उन्होंने न्यायालय में दाखिल किया है। इससे पहले भी वह एक वाद दाखिल कर चुके हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन है।
सांसद पर धांधली करने का आरोप
पं. केशवदेव का आरोप है कि सांसद ने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक घोषित की थी। लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज चुनाव आयोग को नहीं दिए।
उनका कहना है कि घोषणा पत्र में सांसद ने जो भी शैक्षिक योग्यता बताई थी, उन्हें उसके दस्तावेज चुनाव आयोग को उपलब्ध कराने चाहिए थे। जिससे कि उनका घोषणापत्र पूर्ण होता। उन्होंने तात्कालीन चुनाव अधिकारियों पर भी आरोप लगाया है कि धांधली करने में उन्होंने सांसद सतीश गौतम का साथ दिया है और वह अधिकारी भी इस मामले में दोषी हैं।
आरटीआई से हुआ है खुलासा
वादी पं. केशवदेव ने बताया कि उन्होंने सांसद से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए सूचना के अधिकार के तहत चुनाव आयोग से जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में उन्हें बताया गया है कि सांसद ने अपने घोषणा पत्र में शैक्षिक योग्यता स्नातक बताई है। लेकिन इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए।
2014 में हाईस्कूल पास से सतीश गौतम
अलीगढ़ लोकसभा से हैट्रिक लगाने वाले सांसद सतीश गौतम ने जब 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा था तो उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता महज हाईस्कूल दर्शायी थी। अपने घोषणापत्र में उन्होंने बताया था कि 1988 में उन्होंने मथुरा के एक स्कूल से सेकेंड डिवीजन में हाईस्कूल पास किया था।
2019 के लोकसभा चुनाव में भी सांसद सतीश गौतम की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल ही थी। लेकिन 2019 में ही उन्होंने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से इंटरमीडिएट का फार्म भरा और 2020 में वह इंटरमीडिएट हो गए। 2024 के चुनाव में उन्होंने बताया था कि उन्होंने 2023 में स्वामी विवेकानंद शुभारती यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस लर्निंग से बीए किया है।
एएमयू को लेकर दाखिल किया था वाद
सांसद सतीश गौतम के खिलाफ पं. केशवदेव पहले भी वाद दाखिल कर चुके हैं। उन्होंने एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर वाद दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सांसद ने आमजनों के साथ ठगी की है। उन्होंने अपने पहले चुनाव में घोषणा की थी कि वह एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटवा देंगे।
लेकिन चुनाव जीतने के बाद सांसद अपने इस वादे को भूल गए ओर जनता को गुमराह करते रहे। यह मामला न्यायालय में स्वीकार कर लिया गया था। इसके बाद पं. केशवदेव ने 8 महीने पहले न्यायालय के माध्यम से सांसद पर धमकी देने, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का वाद भी दाखिल किया था। यह मामला भी विचाराधीन है।