प्रदेश के मंत्री जमा खान ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सबसे ज्यादा काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने किया है।
.
जमा खान ने कहा कि पहले जिन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का नेता बनाया गया, उन्होंने कोई काम नहीं किया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में कब्रिस्तान की सुरक्षा, मदरसों का विकास और शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी जैसे महत्वपूर्ण काम हुए हैं।
नीतीश कुमार ने चर्चा कर निकाला समाधान
मंत्री ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल में जिन मुद्दों पर परेशानी थी, उन पर नीतीश कुमार ने चर्चा की और समाधान निकाला। उन्होंने कहा कि 37 जिलों में मुख्यमंत्री के निर्देश पर आवासीय स्कूल बनाए जा रहे हैं।
जमा खान ने 2005 से पहले और बाद की स्थिति की तुलना की। उन्होंने कहा कि पहले सड़क और बिजली की स्थिति खराब थी। दंगे होते थे, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में न तो दंगे हुए और न ही सामाजिक सौहार्द बिगड़ा। उन्होंने दावा किया कि आज बिहार विकास के मामले में देश में नंबर एक पर है।
जदयू में आपसी मतभेद पर उन्होंने कहा कि पार्टी में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने जाति की राजनीति से दूरी बनाते हुए कहा कि सबको मिलकर चलना है।