Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeराज्य-शहरअवैध उत्खनन और हमले के प्रयास में चालक गिरफ्तार: रेत उत्खनन...

अवैध उत्खनन और हमले के प्रयास में चालक गिरफ्तार: रेत उत्खनन रोकने गए वनरक्षकों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, नाली में कूदकर बचाई जान – Chhindwara News


बीजागोरा से हीरावाड़ी वनमार्ग पर सातनाला के पास अवैध रेत उत्खनन को रोकने गए वनरक्षकों पर एक ट्रैक्टर चालक ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। सोमवार को चालक ने वनकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वनरक्षकों को अपनी जान बचाने के लिए नाली में क

.

हीरावाड़ी परिक्षेत्र सहायक योगेश उइके, कार्यवाहक वनपाल अरविंद टांडेकर, बीटगार्ड सागरदास उदासी, विकास भारतीय, धनकुमार चौधरी समेत वनरक्षक दल सुबह 8 बजे वनक्षेत्र में गश्त कर रहा था। इस दौरान सातनाला के समीप एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत खनन कर रहा था। जब वनरक्षकों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो ट्रैक्टर चालक ने रुकने की बजाय उनकी ओर वाहन दौड़ा दिया।

वनकर्मियों ने ऐसे बचाई जान

वनकर्मियों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए नाली में कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और अन्य स्टाफ को मौके पर बुलाकर आरोपी की तलाश शुरू की।

चालक गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त

पुलिस जांच में पता चला कि इस घटना को बीजागोरा निवासी दीपक और साहबराव भोमल ने अंजाम दिया। वन विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लावाघोघरी थाना में मामला दर्ज कराया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लावाघोघरी परिसर में रखा गया है।

अवैध रेत खनन पर प्रशासन की सख्ती

यह पहली बार नहीं है जब अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर हमला हुआ है। वन विभाग और प्रशासन अब ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। वन अधिकारियों का कहना है कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular