सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में वन अमले ने दो हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अवैध कब्जे पर कार्रवाई की है। वन अमले ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। यहां ग्रामीणों द्वारा वनभूमि पर कब्जा कर कच्चा मकान बनाया गया था। कब्जाधारी का आरोप है कि वन
.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बिसरपानी के कक्ष क्रमांक पी 2324 में भारत भगवान यादव के परिवार द्वारा करीब दो एकड़ से अधिक वनभूमि पर करीब 25 वर्षों पूर्व अवैध कब्जा किया गया था। भारत भगवान यादव के परिवार द्वारा वनभूमि पर मकान बनाकर खेती की जा रही थी। वनविभाग ने दावा किया है कि यादव परिवार को कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया था। सोमवार को कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
वनकर्मियों से मारपीट के बाद कार्रवाई बिसरपानी में 21 सितंबर को पेड़ों की कटाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन रक्षक जयपाल जयनाथ पन्ना एवं चौकीदार के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी थी। इसकी शिकायत कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। आरोपी के परिवार के एक युवक ने मारपीट का वीडियो भी बनाया है। उसने एक वनरक्षक का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था।
मामले में कमलेश्वरपुर थाने में भारत भगवान के परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद वनविभाग ने कब्जा हटाने की कार्रवाई की है।
नोटिस नहीं, सामान भी निकाले बिना कार्रवाई मामले में कब्जाधारी भारत भगवान ने कहा कि वनविभाग ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया है। सोमवार को वनविभाग का अमला मौके पर पहुंचा एवं परिवार के सदस्यों को बाहर निकाल दिया। सामान निकालने की कोशिश कर रही बहन बबली यादव के साथ वनकर्मियों ने मारपीट की।
भारत भगवान यादव ने आरोप लगाया है कि वनअमले द्वारा की गई कार्रवाई में सोने की मोहरें, नगदी एवं अन्य सामान मलबे में दब गए हैं। वन विभाग ने कार्रवाई के पूर्व मोहलत दी होती तो वे जेवर, सामान एवं नगदी निकाल लेते।
यादव समाज में आक्रोश, आंदोलन की तैयारी सोमवार को वनविभाग की कार्रवाई को लेकर सर्व यादव समाज ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए आंदोलन का निर्णय लिया गया है। यादव समाज वनविभाग के कार्यालय का घेराव करेगा एवं आंदोलन करेगा। यादव समाज के अध्यक्ष देव नारायण यादव ने कहा कि वनविभाग ने एकतरफा कार्रवाई की और सामान तक नहीं निकालने दिया, यह गलत है।