मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में गुरुवार को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की 145वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें मंडलायुक्त ने पिछले 3 सालों में चिह्नित अवैध काॅलोनियों और ध्वस्तीकरण के आदेशों के अनुपालन की आख्या तलब की है।
.
एडीए की बोर्ड बैठक में मौजूद अधिकारी।
बैठक में एडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया। बताया गया कि कुल 250 चिह्नित अवैध काॅलोनियों में से 235 ध्वस्तीकरण के आदेश हुए। इसमें से 192 अवैध काॅलोनियों को ध्वस्त किया गया। बैठक में बताया गया कि मेहताब बाग ग्यारह सीढ़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए नीरी से औपचारिक सहमति तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहमति मिल गयी है। आईआईटी से कराएं जांच ताज नगरी फेस 2 योजना में प्राधिकरण द्वारा निर्मित 488 दुर्बल आय वर्ग आवासों को जर्जर-गिरासू घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद पुर्न नियोजित करने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। इन सभी भवनों की स्ट्रक्चरल सेफ्टी के संबंध में प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी से विधिवत जांच कराई जाए। अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्राधिकरण सेवा के कार्मिकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकारी सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली 2011 संशोधित नियमावली 2011 को अंगीकृत किया जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया लेकिन इस प्रस्ताव को लेकर विगत बैठकों में हुई चर्चा के बिंदुओं और मण्डलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों को शामिल नहीं किया गया। इससे नाराज मंडलायुक्त ने कड़ी फटकार लगाते हुए इस प्रस्ताव को तैयार करने वाले सभी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।
एडीए की बोर्ड बैठक लेतीं मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी।
वहीं टाउन प्लानर द्वारा तीन प्रस्तावों को बिना किसी विस्तृत आख्या के एक ही प्रारूप में प्रस्तुत करने पर नाराज होते हुए मंडलायुक्त ने टाउन प्लानर के खिलाफ भी प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। ककुआ में बनेगा अटलपुरम आगरा महायोजना 2031 में शासन द्वारा संशोधन के निर्देश दिए गए जिसकी स्वीकृति के संबंध में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया। बैठक में इन सभी संशोधनों पर चर्चा उपरांत मंडलायुक्त द्वारा महायोजना में संशोधन को शामिल करने की स्वीकृति दी गयी। ककुआ भांडई भूमि पर प्रस्तावित अटलपुरम टाउनशिप योजना विकसित किए जाने हेतु उपयोग भू उपयोग कृषि से आवासीय, सामुदायिक सुविधा एवं व्यवसाय में परिवर्तन किए जाने के संबंध में रखे गए प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। साथ ही टाउनशिप के संशोधित लेआउट के संबंध में रखे गए प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
कमिश्नरी सभागार में हुई एडीए की बैठक में मौजूद अधिकारी।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर प्राधिकरण द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु स्वीकृत मानचित्रों वाले सभी स्थलों पर रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्थापित सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गये थे। पिछली बैठक के बाद से अब तक 54 स्थलों पर ही रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्थापित हुए हैं। मण्डलायुक्त ने रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करवाने की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जताई। आय बढ़ाई जाए वित्तीय उपलब्धि को लेकर अवगत कराया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 450 करोड़ की आय और 636 करोड़ व्यय हो चुका है। मण्डलायुक्त ने कम आय प्राप्ति पर नाराजगी व्यक्त की। समाधान शुल्क और सभी संपत्तियों के आंवटन जारी कर ज्यादा से ज्यादा आय बढ़ाने के निर्देश दिए।