Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशअवैध तरीके से दर्शन कराने का मामला: महाकाल मंदिर के दोनों...

अवैध तरीके से दर्शन कराने का मामला: महाकाल मंदिर के दोनों कर्मचारी दो दिन की पुलिस रिमांड पर, दोनों बोले- हमें फंसाया है – Ujjain News



रुपए लेकर लोगों को अवैध तरीके से दर्शन कराने की गोपनीय शिकायत के बाद पकड़ में आए महाकाल मंदिर के सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे और दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव को महाकाल थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दिया। दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल करा

.

कोर्ट पेशी के दौरान कर्मचारी राकेश ने भास्कर काे बताया जय महाकाल कहते हुए इतना ही कहा कि हमने कुछ नहीं किया, जबकि विनोद का कहना था कि हमारी कोई शिकायत नहीं, फिर हमें फंसा दिया। बड़ों के झगड़ों में हमें फंसाया जा रहा है। दोनों ने पूछने पर किसी का नाम नहीं लिया, बोले सबको पता है।

इतना जरूर कहा कि पुलिस ने बहुत दबाव बनाया। इधर, सीएसपी ओपी मिश्रा का कहना था कि कर्मचारियों के खिलाफ बैंक खाते के मजबूत साक्ष्य है। इसमें चौकसे की बेटी के खाते में भी ट्रांजेक्शन है। सारे सबूत कोर्ट में पेश करेंगे। बैंक डिटेल भी आ गई है, जिस पर काम किया जा रहा है। पुलिस जल्द मामले में खुलासा कर सकती है।

कोर्ट रूम लाइव : श्रीमान 24 घंटे से ज्यादा थाने में किसी को रख नहीं सकते, पुलिस चार दिन से रखे हुए थी, पुलिस- दोनों पर हमला न हो जाए, सुरक्षा के लिहाज से रखा

मंगलवार दोपहर 1.25 बजे महाकाल थाना पुलिस मंदिर कर्मचारियों को लेकर कोर्ट पहुंची। यहां पहले से दोनों के कुछ परिचित व एक कर्मचारी के घर की महिला सदस्य भी थी। जैसे ही पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष दोनों को पेश कर पांच दिन का रिमांड मांगा तो कर्मचारी पक्ष की तरफ से सीनियर एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने आपत्ति ली। कहा कि श्रीमान 24 घंटे से ज्यादा थाने में किसी को रख नहीं सकते, पुलिस दोनों को चार दिन से पटके रखी थी, पुलिस से थाने के सीसीटीवी फुटेज मांगे जाए।

महाकाल थाना टीआई नरेंद्रसिंह परिहार ने कहा कि दोनों को लेकर लोगों में जनआक्रोश भी हो सकता था व हमला न हो जाए, इसलिए थाने में रखा। थाने में महिलाएं, बच्चे भी आते हैं व उनकी मर्यादा को ध्यान में रखते हुए फुटेज नहीं दे सकते। इस पर कोर्ट ने कहा कि पुलिस फुटेज उपलब्ध कराए। इस बीच लंच हो गया। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने फुटेज पेश करने की बात कही, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों काे दाे दिन का पुलिस रिमांड दिया। टीआई परिहार ने कहा कि दोनों से बैंक ट्रांजेक्शन, कॉल डिटेल समेत अन्य सबूतों पर काम किया जाना है व प्रकरण में पूछताछ व साक्ष्य एक के आधार पर नए आरोपी के नाम जुड़ेंगे।

भ्रष्टाचार का गठजोड़ सत्कार से भस्मारती शाखा तक, आज सभी से पूछताछ

दोनों कर्मचारियों के बैंक ट्रांजेक्शन, चेटिंग व कॉल डिटेल समेत प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को मंगलवार रात तक कई जानकारी सामने आई, जिसमें महाकाल मंदिर में अवैध तरीके से रुपए लेकर दर्शन कराने के मामले में कॉल डिटेल व बैंक ट्रांजेक्शन, जो मिले उस आधार पर महाकाल मंदिर की सत्कार शाखा व भस्मारती शाखा के अधिकारी व कर्मचारी भी फंस सकते हैं।

उनकी संलिप्तता पुलिस को लग रही है। बुधवार से दोनों शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। चार नए आरोपी बनेंगे। रात में एसपी ने बैंक डिटेल व कॉल डिटेल का साइबर टीम के साथ एनालिसिस किया। टीआई परिहार ने कहा कि उक्त शाखा वालों से पूछताछ होगी। बता दें कि महाकाल मंदिर समिति के कुल 306 कर्मचारी हैं, जबकि दो प्राइवेट एजेंसी में 700 से 800 कर्मचारी है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कहा कि सभी का रिकाॅर्ड मंदिर की विधि शाखा रखती है। इधर, विधि शाखा के प्रतीक द्विवेदी का कहना था कि इस बारे में पीआरओ व अन्य अधिकारी बता पाएंगे।

रिमांड मिला, खुलासा होगा कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने कहा कि दोनों कर्मचारियों का पुलिस को कोर्ट से दो दिन का रिमांड मिला है। इसमें जो भी नए नाम आएंगे, उनका खुलासा पुलिस ही करेगी। आज बहुत कुछ स्पष्ट होगा ^ दोनों कर्मचारियों का दो दिन का रिमांड मिला है। कॉल डिटेल व बैंक स्टेटमेंट भी आ गए है। बुधवार को बहुत कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। प्रदीप शर्मा, एसपी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular