.

जिले में अवैध रुप से अर्जित अचल संपत्ति यानि जमीन अर्जित करने वाले भू-माफिया जिला प्रशासन के रडार पर आ गए हैं। फिलहाल दो लोगों को चिन्हित किया गया है। हालांकि सूत्रों की माने तो एक दर्जन से ज्यादा भू-माफियाओं की कुंडली खंगाली जा रही है। वर्ष 2006 से अब तक जिला निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री कराये गए 11 दस्तावेजों को चिन्हित कर लिया गया है। अवैध रुप से अर्जित जमीन को बीएनएसएस की धारा 107 के तहत जब्ती की योजना बनाई गई है। इसको लेकर जिला अवर निबंधक गिरीशचंद्र ने कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को प्रतिवेदन भेजा है। भेजे गए प्रतिवेदन में बताया गया है कि कम्प्यूटर में संधारित अभिलेख से मुकेश कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा वर्ष 2006 से अब तक का खोज किया गया। जिसमें नगर थाना के लाल बाजार नुनिया टोली के रवि कुमार उर्फ पिन्नू के नाम से वर्ष 2006 से 2024 तक 12 दस्तावेज है।
अवर निबंधक ने बताया कि रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने अलग-अलग जगहों पर 12 लोगों से जमीन की रजिस्ट्री कराई है। 2006 में लालगढ़ की मुस्मात चंद्रावती से दस्तावेज संख्या-15089, वर्ष 2007 में बैरिया थाना के पखनाहा बाजार की मुस्मात तेतरी देवी से दस्तावेज संख्या- 6273, लालगढ़ के रामनाथ पंडित की पत्नी मीरा देवी से वर्ष 2009 में दस्तावेज संख्या- 4795, लालगढ़ के रसीद देवा के पुत्र इस्लाम देवान वर्ष 2019 में दस्तावेज संख्या- 2276, चनपटिया थाना के महनाकुली के नथ राउत व शिवनाथ राउत से वर्ष 2022 में दस्तावेज संख्या- 26053, भितहा के उदयभान से वर्ष 2023 में दस्तावेज संख्या- 2344, नगर थाना के किस्तान टोली नोनियार के गणेश कुमार व अशोक कुमार से वर्ष 2023 में दस्तावेज संख्या- 15578 रजिस्ट्री कराई गई है। वर्ष 2023 में दस्तावेज संख्या- 9333 नथुनी दास व जमादार दास से वर्ष 2023 में दस्तावेज संख्या- 11029, वर्ष 2024 में दस्तावेज संख्या-23742, राजू साह से वर्ष 2011 में दस्तावेज संख्या- 1516, उदय कुमार से वर्ष 2024 से दस्तावेज संख्या 571 है।