बलौदाबाजार में ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने एक बच्चे को कुचल दिया। घटना पलारी ब्लॉक के ग्राम खैरी की है। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने बच्चे का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
.
जानकारी के मुताबिक महानदी के मुडियाडीह रेत घाट से अवैध रूप से रेत की खुदाई कर परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान खैरी निवासी कार्तिक (8) ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
धरने पर बैठे परिजन, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
परिजन और ग्रामीण ट्रैक्टर चालक, अवैध रेत घाट संचालक और जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। पलारी एसडीएम, एसडीओ वन और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा वे बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

कसडोल विधायक भी मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलते ही कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू मौके पर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात की, साथ ही जिस जगह से रेत का परिवहन हो रहा था, वहां भी गए। जहां जंगल के बीच से नदी में रेत का अवैध खनन होना पाया गया।