कोरबा जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया। बेचुल भाटा गांव में पुलिस टीम जब एक ग्रामीण के घर से साढ़े चार लीटर महुआ शराब जब्त कर रही थी, तब गांव वालों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
.
मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। घटना में महिलाएं और बच्चों सहित कई लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। इस दौरान तनावपूर्ण माहौल बन गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी और पुलिस विभाग के लोग थोड़ी मात्रा में शराब मिलने पर भी उसकी मात्रा बढ़ाकर दिखाते हैं। वे कार्रवाई न करने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं।
गावं वालों ने मिलकर पुलिस अधिकारियों को घेर लिया
CSP ने गांव वालों को शांत कराया
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और स्थिति को शांत कराया। सीएसपी ने बताया कि मामला अब शांत हो गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।