Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeराज्य-शहरअवैध सागौन के कारोबार का भंडाफोड़: 80 हजार रुपए की लकड़ी...

अवैध सागौन के कारोबार का भंडाफोड़: 80 हजार रुपए की लकड़ी जब्त, दो आरोपियों के खिलाफ केस – Betul News


बैतूल के दक्षिण वन मंडल ने ग्राम गोनीघाट में छापेमारी कर 80 हजार 362 रुपए की अवैध सागौन जब्त की है। वनमंडलाधिकारी विजयानन्तम टीआर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

.

उपवनमंडलाधिकारी आमला देवानंद पाण्डेय ने सर्च वारंट जारी किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती दयानंद डेहरिया के नेतृत्व में टीम ने राजाराम यादव और महेश यादव के घरों पर छापा मारा।

राजाराम यादव के घर से 50 हजार 164 रुपए मूल्य की 10 नग सागौन (0.757 घन मीटर) जब्त की गई। वहीं महेश यादव के घर से 9 हजार 474 रुपए की 6 नग सागौन (0.246 घन मीटर) और उनके मकान में लगी 19 हजार 724 रुपए मूल्य की 19 नग सागौन (0.473 घन मीटर) जब्त की गई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस कार्रवाई में उड़नदस्ता प्रभारी राजेश शर्मा, वनपाल ओमकारनाथ मालवीय समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

देखें तस्वीरें…

हजारों की अवैध सागौन जब्त।

कार्रवाई करने मौके पर पहुंची टीम।

कार्रवाई करने मौके पर पहुंची टीम।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular