बैतूल के दक्षिण वन मंडल ने ग्राम गोनीघाट में छापेमारी कर 80 हजार 362 रुपए की अवैध सागौन जब्त की है। वनमंडलाधिकारी विजयानन्तम टीआर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
.
उपवनमंडलाधिकारी आमला देवानंद पाण्डेय ने सर्च वारंट जारी किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती दयानंद डेहरिया के नेतृत्व में टीम ने राजाराम यादव और महेश यादव के घरों पर छापा मारा।
राजाराम यादव के घर से 50 हजार 164 रुपए मूल्य की 10 नग सागौन (0.757 घन मीटर) जब्त की गई। वहीं महेश यादव के घर से 9 हजार 474 रुपए की 6 नग सागौन (0.246 घन मीटर) और उनके मकान में लगी 19 हजार 724 रुपए मूल्य की 19 नग सागौन (0.473 घन मीटर) जब्त की गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस कार्रवाई में उड़नदस्ता प्रभारी राजेश शर्मा, वनपाल ओमकारनाथ मालवीय समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
देखें तस्वीरें…
हजारों की अवैध सागौन जब्त।

कार्रवाई करने मौके पर पहुंची टीम।