हाटपीपल्या पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक व्यक्ति को ग्राम बोरखेड़ा पूर्विया के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी लखन पिता बद्रीलाल (40 वर्ष), जो ग्राम बोरखेड़ा पूर्विया का रहने वाला है।
.
थाना प्रभारी सुजावल जग्गा ने बताया कि शनिवार रात हथियार लेकर घूम रहे व्यक्ति की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंची तो व्यक्ति भागने लगा। हालांकि उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से एक हजार रुपए कीमत का अवैध तेज धारदार खटकेदार चाकू जब्त किया।
थाना हाटपीपल्या में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।