अशोकनगर पुलिस ने वाहनों में अवैध रूप से लगाए गए हूटर और सायरन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार रात को नए बस स्टैंड पर सूबेदार अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो वाहनों में अवैध हूटर और लाल-नीली फ्लैश लाइट पाई
.
पहले वाहन में हूटर के साथ-साथ लाल-नीली फ्लैश लाइट लगी थी, जिसे तुरंत हटवाकर वाहन मालिक पर 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। दूसरे वाहन में केवल हूटर लगा होने के कारण 3 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
सूबेदार अजीत सिंह ने बताया कि वाहनों में हूटर, सायरन या लाल-नीली लाइट लगाने की अनुमति केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही है। बिना अनुमति के इन उपकरणों का उपयोग गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, जिले में कई वाहन चालक अपनी गाड़ियों में अवैध रूप से हूटर लगाकर सड़कों पर सायरन बजाते हुए चलते हैं। इससे न केवल आम लोगों को परेशानी होती है, बल्कि एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को भी रास्ता मिलने में दिक्कत होती है।