मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अशोकनगर में बिजली कटौती की घोषणा की है। कंपनी के सहायक प्रबंधक के अनुसार, 5 अप्रैल शनिवार को 33/11 केवी आवरी उपकेंद्र में रखरखाव कार्य किया जाएगा।
.
तुलसी सरोवर फीडर के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे पछाड़ीखेड़ा रोड, लेक सिटी, सोनी कॉलोनी, डॉक्टर कॉलोनी, यादव कॉलोनी और पुरानी मंडी प्रांगण प्रभावित होंगे।
यहां 10-5 बजे तक बिजली कटौती डॉ डीके जैन वाली गली और विदिशा रोड फीडर के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इससे परासर मोहल्ला, गणेश कॉलोनी और आजाद मोहल्ला प्रभावित होंगे।
कंपनी ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार बिजली प्रदाय बंद या चालू करने का समय घटाया-बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।