अशोकनगर में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का असर दिखने लगा है। मंगलवार शाम से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। मौसम विभाग ने 4 अप्रैल तक आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
.
विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव अशोकनगर जिले में 3 और 4 अप्रैल को रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आंधी के दौरान हवाओं की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। अगले तीन दिनों तक कभी भी बारिश, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली गिर सकती है।
किसानों को सलाह दी गई है कि वे 4 अप्रैल को अपने मवेशियों को खुले में न रखें। बता दें कि, इस समय तक ज्यादातर किसानों की फसल कट चुकी है और उनके घरों तक पहुंच गई। गिने-चुने किसानों की फसल ही पकी खड़ी है।