प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को लाड़ली बहनों के लिए बड़ी सौगात दी। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने एक क्लिक से राशि का अंतरण किया।
.
अशोकनगर जिले में इस योजना का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। जिले की 1 लाख 56 हजार 280 लाड़ली बहनों के खातों में 1250-1250 रुपए की राशि भेजी गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास चंद्रसेना भिड़े की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर योजना की लाभार्थी बहनें भी मौजूद रहीं।