Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
Homeहरियाणाअसंध में डीटीपी ने अवैध कॉलोनी की ध्वस्त: कालोनाइजरों की कमाई...

असंध में डीटीपी ने अवैध कॉलोनी की ध्वस्त: कालोनाइजरों की कमाई पर लगाम, पुलिस और प्रशासन की सख्त कार्रवाई – Gharaunda News


डीटीपी द्वारा लगाई गई जेसीबी अवैध कालोनी में बने निर्माण को गिराते हुए।

करनाल में असंध शहर के रोहतक रोड पर डीटीपी ने अवैध कालोनी पर पीला पंजा चलाया है। तोड़तोड़ की कार्रवाई में छह जेसीबी मशीनें लगाई गई थी। मशीनों की मदद से कॉलोनी में बन रहे मकानों को गिरा दिया गया और पक्के रास्ते व शिविर लाइनों को तोड़ दिया गया। इस दौरान

.

इस कार्रवाई के बाद कलोनाइज़र में हड़कंप मच गया। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रही।

अवैध कालोनी में बने मकानों को गिराते हुए जेसीबी।

डीटीपी की जनता को बचने की सलाह

डीटीपी सतीश कुमार ने कहा कि अवैध कालोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और लोगों से अपील की कि वे डीलरों के झांसे में आकर अवैध कॉलोनी में प्लाट न खरीदें। साथ ही कलोनाइज़र को आदेश दिया कि वे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग हरियाणा चंडीगढ़ से लाइसेंस लेकर कॉलोनी विकसित करें, ताकि जनता को नुकसान न हो।

मकान की दीवार गिराते हुए जेसीबी।

मकान की दीवार गिराते हुए जेसीबी।

कलोनाइज़रों की अवैध गतिविधियों का खुलासा

डीटीपी सतीश कुमार ने इस कार्रवाई के दौरान बताया कि अवैध कालोनियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कलोनाइज़र द्वारा भोले-भाले लोगों को लुभा कर उनकी मेहनत की कमाई से धोखाधड़ी की जा रही थी, जिसे रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। डीटीपी सतीश कुमार ने यह भी बताया कि तोड़ी गई कॉलोनी पर बोर्ड भी लगाया जाएगा। कालोनाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular