सोनीपत में भाजपा की सभा में लोगों को संबोधित करते हुए असम के सीएम हेमंत बिस्वा।
हरियाणा के सोनीपत में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा- अगर कांग्रेस सोनीपत में चुनाव जीत गई तो सोनीपत मिनी बांग्लादेश और मिनी पाकिस्तान बन जाएगा।
.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के धर्म पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सुरेंद्र पंवार को वोट न दें।
असम के सीएम ने कहा- हम कांग्रेस को बोलेंगे कि आपने जो कैंडिडेट उतारा है, इनकी मां का, पिता का और उनका (प्रत्याशी) ओरिजिनल नाम आ कर बता दिजिए। कांग्रेस का दो दो नाम होता है। सोनिया जी का भारत में आने पर नाम सोनिया गांधी हो गया। इटली में जाने पर उनका दूसरा नाम होता है”।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको बताया गया है कि यहां कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार के भी दो दो नाम हैं।
हेमंत बिस्वा को गदा भेंट करते हुए भाजपा प्रत्याशी व अन्य।
दो नामधारी लोगों को चुनाव मत जीतने देना उन्होंने कहा कि वे ज्यादा बोलना नहीं चाहते, लेकिन इस दो नामधारी व्यक्ति को आप लोग चुनाव जीतने मत दिजिए। अगर वो जीत गया तो ये लोग सोनीपत को भी मिनी बांग्लादेश बना देंगे, मिनी पाकिस्तान बना देंगे।
हालांकि असम सीएम के बयान का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है। भाजपा से, लोगों द्वारा पूछा गया है कि क्या अब OBC का अपमान नहीं हो रहा?
हरियाणा में नहीं बनेगी बाप-बेटे की सरकार हेमंत बिस्वा रविवार को सोनीपत में भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान के लिए वोट की अपील करने आए थे। उन्होंने इस दौरान जनसभा को संबोधित किया और साथ में पत्रकारों से भी बातचीत की। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत पार्टी के कई स्थानीय नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा- केंद्र में तो मोदी की सरकार बनने पर मां-बेटे की सरकार बनाने के सपने पर पानी फिर चुका है, हरियाणा में भी बाप-बेटे की सरकार नहीं बनने वाली है।

सोनीपत में मंच पर बैठे हेमंत बिस्वा व अन्य भाजपा नेता।
पाकिस्तान के नारे लगाने वालों को धक्के मार जेल भेजेंगे असम के मुख्यमंत्री बिस्वा ने कहा, ‘हम रोज असम में बांग्लादेशियों को पकड़ते हैं। पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेशी हरियाणा तक आ पहुंचे हैं। कांग्रेस का लीडर ही उनके आधार कार्ड बनवा देते हैं और वोट बैंक बना लेते हैं। कांग्रेस के नेता नामांकन करने जाता है और नारे पाकिस्तान जिंदाबाद के लगते हैं। क्या हम ये कभी सह सकते हैं। भाजपा सरकार आने पर वीडियो में हम देखेंगे कि किन किन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं, इन लोगों को धक्का मार मार कर जेल भेजेंगे’।
यह खबर भी पढ़ें…
हरियाणा में असम CM बोले- हमें डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं:देश से एक-एक बाबर को धक्का देकर निकालेंगे; 600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करुंगा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज सोनीपत पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- कांग्रेस ने देश के कोने-कोन में छोटे-मोटे बाबर पाल रखे हैं। हमें ऐसा करना है, जैसा अयोध्या में बाबर राज खत्म हुआ, राम राज शुरू हुआ। इस देश में अभी भी छोटे-मोटे बाबर घूम रहे हैं, सबको धक्का दे देकर हमें इस देश से निकालना है। उन्होंने कहा- (पूरी खबर पढें…)