Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeबिहार'असली होली नवंबर में होगी जब फिर NDA सरकार आएगी': पटना...

‘असली होली नवंबर में होगी जब फिर NDA सरकार आएगी’: पटना में होली मिलन समारोह में बोले चिराग पासवान, जमकर उड़ाए रंग-गुलाल – Patna News


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पार्टी कार्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस बार होली के रंग बिहार में नया इतिहास लिखने जा रहे हैं।

.

यह तो खुशियों के रंगों की बस शुरुआत भर है, असली होली तो नवंबर के महीने में होगी, जब बिहार में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनेगी।

आगे चिराग बोले कि-

जब बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनेगी, तब हम असली होली मनाएंगे। बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है। आगामी चुनाव में एनडीए को भारी जनसमर्थन मिलेगा। जनता इस बार स्पष्ट रूप से विकास, सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को समर्थन देने का मन बना चुकी है।

QuoteImage

इस मौके पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक अंदाज में रंग-गुलाल उड़ाए गए और एक-दूसरे को होली की बधाइयां दी गईं। पूरे माहौल में उत्साह और उल्लास देखने को मिला।

होली मिलन समारोह में लोगों के बीच चिराग पासवान।

होली मिलन समारोह में लोगों के बीच चिराग पासवान।

कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़

होली मिलन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का भारी उत्साह देखने को मिला। हर कोई एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहा था। मंच पर चिराग पासवान के आते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और पूरे माहौल को जोशीला बना दिया।

चिराग पासवान ने सभी बिहारवासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे मिल-जुलकर इस पर्व को मनाएं और प्रदेश की तरक्की के लिए एकजुट रहें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular