Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeमध्य प्रदेशअसाक्षरों को साक्षर बनाने शिक्षक, विद्यार्थी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे - Harda...

असाक्षरों को साक्षर बनाने शिक्षक, विद्यार्थी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे – Harda News


.

उल्लास नव भारत साक्षरता अभियान में नवीन नगर पालिका हाई स्कूल में शुक्रवार को नोडल अधिकारियों, शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों के माध्यम से असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए घर-घर सर्वे कराया जाएगा। वहीं जिलास्तर, विकासखंड स्तर पर प्रतिदिन सर्वे की मॉनिटरिंग ऑनलाइन की जाएगी। कोई भी घर सर्वे में छूटता है तो इसकी जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की होगी। जिला सह समन्वयक मुकेश शर्मा ने बताया नए सत्र से असाक्षरों के लिए घर- घर जाकर सर्वे किया जाएगा। इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाएगा।

इसमें उत्तीर्ण नवसाक्षरों को जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी को अक्षर साथी बनने के लिए प्रेरित कर एनआईएलपी मोबाइल एप्प में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। विद्यार्थियों को अक्षर साथी बनने के बाद 5 असाक्षरों को उल्लास- अक्षर पोथी से पढ़ाते हुए नवसाक्षर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी अक्षर साथियों को राज्य स्तर से ऑनलाइन प्रमाण- पत्र प्रदान किया जाएगा।

शर्मा ने बताया कि सभी सरकारी शिक्षकों को मोबाइल एप्प को इंस्टॉल कर खुद यूनिक आईडी व पासवर्ड से लॉगइन कर सकेंगे। वहीं प्राइवेट शिक्षक स्कूल के पीएस आईडी से लॉग इन कर सकेंगे। वहीं विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों को मोबाइल एप्प उपयोग करने के लिए अक्षर साथी के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के समय जिस स्कूल का चयन करेंगे, उसके प्रभारी द्वारा एप्प पर सत्यापन कर यूजर आईडी, पासवर्ड से अक्षरसाथी मोबाइल एप्प पर लॉगइन कर सकेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular