गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए मप्र से कांग्रेस के 70 से ज्यादा नेता पहुंचे हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल सहित मप
.
आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में होंगे कई फैसले आज से शुरू हुआ कांग्रेस का अधिवेशन दो दिन यानि 8 और 9 अप्रैल को चलेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज सुबह करीब 10.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे। आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC)की बैठक होगी। इसके बाद शाम को नेतागण साबरमती आश्रम जाएंगे। कल की मीटिंग के लिए आज दो चार्टर्ड प्लेन में 80 कांग्रेस नेता अहमदाबाद पहुचेंगे।
CWC की बैठक में मौजूद मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल।
दिग्विजय, कमलेश्वर सीडब्ल्यूसी में होंगे शामिल कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में मप्र के नेताओं में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल शामिल होंगे। यह बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में होगी। इसमें CWC के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे।

जिलाध्यक्षों को पावर देने का प्रस्ताव हो सकता है पारित कांग्रेस के अधिवेशन में जिला अध्यक्षों को पावरफुल बनाने का प्रस्ताव पारित हो सकता है। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को जिला संगठन में नियुक्ति, पार्षद से लेकर पार्लियामेंट तक के टिकट वितरण के अधिकार देने को लेकर मंथन चल रहा है।

कल होगा अधिवेशन 9 अप्रैल को मुख्य अधिवेशन होगा, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह कार्यक्रम साबरमती रिवर फ्रंट पर होगा। यहां VVIP डोम बनाया गया है। इस अधिवेशन की थीम है, ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, और संघर्ष।’
अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे। पार्टी के मुताबिक यह अधिवेशन गुजरात में संगठन को मजबूत करने और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ।